सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड संख्या 10 में रिक्त वार्ड पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव की प्रक्रिया में बुधवार को दो और प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही वार्ड 10 के चुनावी दंगल में सरगर्मी और बढ़ गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को राणा कुमार और मिथिलेश कुमार ने अपने-अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. नामांकन दाखिल करने के बाद जैसे ही दोनों प्रत्याशी कार्यालय परिसर से बाहर आये, उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान अबीर-गुलाल लगाकर समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार किया. जिससे पूरा परिसर उत्साह से गुंजायमान हो उठा. इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरुवार शाम तीन बजे तक निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है