सहरसा . बिहार कबड्डी टीम घोषित किया गया है. जिसमें जिले की दो बेटियों आंचल कुमारी एवं नुजहत बानो का चयन किया गया है. जिला कबड्डी संघ सचिव सह निगम पार्षद 31 आशीष रंजन सिंह ने जानकारी देते कहा कि आगामी पांच से आठ जून तक आंध्रप्रदेश के मछलीपत्तनम् के मंगिनापुडी बीच पर आयोजित होने वाली 12वीं बीच नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए महिला व पुरुष बिहार टीम की घोषणा की गयी है. पुरुष टीम की कमान मुंगेर के शांतनु सिंह, जबकि महिला टीम की कमान कटिहार की नंदनी कुमारी को सौंपी गयी है. बिहार राज्य कबड्डी संघ चेयरमैन कुमार विजय सिंह, सीईओ अवधेश कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष डॉ आर के रवि, पंकज गुप्ता, संयुक्त सचिव तुषार कात्यायन, पूजा कुमारी, संरक्षक सुनील झा सहित संघ के पदाधिकारियों ने टीम को जीत की शुभकामना दी है. महिला वर्ग से नंदनी सिंह कप्तान, कटिहार, रिंशी कुमारी बेगूसराय, प्रिया कुमारी भोजपुर, पूर्णिमा प्रियदर्शनी वैशाली, आंचल कुमारी सहरसा, नुजहत बानो सहरसा, कोच सुनील कुमार, मैनेजर अमिता सिंह का चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है