23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएनएसआरकेएस कॉलेज में एआइ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से

सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में गुरूवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.

सहरसा. सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में गुरूवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार का विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता अवसर चुनौतियां और नैतिक दुविधाएं है. आयोजित सेमिनार को लेकर प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सेमिनार का उद्घाटन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा द्वारा 10 बजे पूर्वाह्न में किया जायेगा. सेमिनार आयोजन सचिव डॉ सुभाष कुमार ने बताया कि प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र होगा. द्वितीय सत्र में बीज वक्ता के तौर पर आईआईटी कानपुर के डॉ शिव शंकर राय अपनी बात रखेंगे. साथ ही जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के मो फिरोज अहमद भी अपनी बात रखेंगे. तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग के डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव रहेंगे. सेमिनार के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता आईआईटी पटना के डॉ नितिन दत्त चतुर्वेदी रहेंगे. दूसरे दिन के दूसरे सत्र में जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली के डॉ खालिद राजा ऑन लाइन माध्यम से अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह अपनी बातों से सेमिनार में सम्मिलित सभी शिक्षक, शोधार्थी छात्र एवं छात्रों के बीच अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. फोटो – सहरसा 19 – जानकारी देते प्रधानाचार्य व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel