27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सलखुआ . प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को पूरा हुआ. यह प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मधु कुमारी के नेतृत्व में हुआ. विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि बीएलओ अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों से पहले विनम्रता से बातचीत करेंगे. इसके बाद छूटे हुए लोगों का नाम तुरंत मतदाता सूची में जोड़ना है. मृत लोगों का नाम सूची से हटाना अनिवार्य है. यह भी जानकारी दी गयी कि इस प्रशिक्षण की योजना इस तरह से बनायी गयी है ताकि बूथ स्तर के अधिकारियों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, मतदाता पंजीकरण नियम 1960 और समय-समय पर जारी आयोग के निर्देशों के अनुसार उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से परिचित कराया जाय और वे मतदाता सूचियों के त्रुटि रहित रूप से अद्यतन करने के लिए प्रासंगिक फॉर्म भरने की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हों. प्रशिक्षण के समापन मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, विधानसभा क्षेत्र प्रशिक्षक दिलीप कुमार, राजीव रंजन, दिनेश सिंह, मो याहिया, मो शाहिद आलम, राजेश कुमार, रंजीत कुमार, विनोद कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार, कुंदन कुमार सिंह, राकेश रंजन, कपिलेश्वर भगत, मुकेश कुमार, घनश्याम प्रसाद, लाल बुझक्कड़ शास्त्री सहित सभी बीएलओ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel