सहरसा . बंगाली बाजार रेलवे फाटक संख्या 31 के बीच रेलवे ट्रैक पर खड़ी ई रिक्शा चालक पर आरपीएफ ने शिकंजा कसा है. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो चालक को गिरफ्तार कर खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष कुमार सुमन, उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्रा व अन्य बल सदस्य द्वारा विशेष अभियान चलाकर गेट संख्या 31 पर अनाधीकृत रूप से ई रिक्शा चालक जो दोनों तरफ बंद गेट के बूम के अंदर रुके हुए थे को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर रेल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. दोनों आरोपी मो शमशाद आलम उम्र 30 वर्ष पूरब बाजार वार्ड नंबर 31, वहीं दूसरा मो सोनू उम्र 25 वर्ष डुमरैल वार्ड नंबर 26 के रूप में पहचान की गयी. बताया जा रहा है कि बीच रेलवे ट्रैक पर ई रिक्शा लगाकर चालक ट्रेन से सवारी उतरने का इंतजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है