सिमरी बख्तियारपुर. सलखुआ थाना क्षेत्र के सलखुआ डीह टोला में सोमवार शाम लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के पुत्र राकेश कुमार की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में किशोर यादव एवं निरंजन यादव शामिल हैं. इस संबंध में मंगलवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच गहराई से की जा रही है एवं अन्य संलिप्त लोगों की भी तलाश जारी है. एसडीपीओ ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इधर, मृतक के परिजनों एवं गांव में अब भी शोक की लहर है. परिजनों ने मामले में निष्पक्ष एवं सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है