सहरसा. आरपीएफ और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त निगरानी कर कोसी एक्सप्रेस से उतरे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 238 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. आरपीएफ ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर मामला उत्पाद विभाग को सौंप दिया. दोनों की पहचान वंशी कुमार पिता चंदन, भारतीय नगर वार्ड 35 बटराहा, दूसरा संजय कुमार पिता स्व रतीलाल शर्मा भारतीय नगर वार्ड 35 बटराहा निवासी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर प्रतिबंधित कफ सिरप सहरसा में बेचने के लिए लाये थे. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात्रि आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव, आरक्षी निखिल कुमार, महिला आरक्षी खुशबू कुमारी गुप्त सूचना पर सहरसा जंक्शन प्लेटफार्म 3 पर गश्ती कर रहे थे. साथ में उत्पाद विभाग की टीम भी थी. रात्रि 10 बजे हटिया-पटना-सहरसा कोसी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 पर आकर लगी थी. तभी आरपीएफ की नजर संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्ति पर पड़ गयी. दोनों के हाथ में हैंडबैग और पिट्टू बैग था. जब आरपीएफ ने रोकने की कोशिश की तो दोनों व्यक्ति एफओबी पर चढ़कर तेजी से भागने लगे. उसके बाद रेलवे सुरक्षा बल और उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों को पकड़ लिया. पूछे जाने पर दोनों ने बताया कि वह दोनों पटना से सहरसा कोसी एक्सप्रेस से उतरा और किसी का इंतजार कर रहा था. शंका होने पर आरपीएफ द्वारा दोनों के बैग की तलाशी ली गयी तो एक बैग में 94 और हैंडबैग में 144 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप पाया गया. प्रत्येक बोतल 100 एमएल की बतायी जा रही है. जब्त कफ सिरप का मूल्य 44,030 रुपये बताया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल ने कफ सिरप जब्त करते उत्पाद विभाग को सौंप दिया. वहीं दोनों तस्करों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई के लिए मामला उत्पाद विभाग को हैंडओवर कर दिया. फोटो – सहरसा 02 – गिरफ्त में आरोपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है