सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देहद रोड से एक ई-रिक्शा पर करीब 58 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर देहद रोड में छापेमारी की गयी. इस दौरान एक ई रिक्शा पर 58 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान नगर पंचायत के सिसवा टोला निवासी स्व मोहन सादा के पुत्र अर्जुन सादा व सत्तन सादा के पुत्र वकील सादा के रूप में की गयी. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है