25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सौरबाजार . दवा दुकान, कपड़ा दुकान व चाय पान की दुकान पर भी धरल्ले से नशीली दवाओं के साथ गांजा व चरस की भी तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. पुलिस द्वारा कार्रवाई किये जाने के बावजूद भी ये तस्कर अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं. वे न्यायिक हिरासत से आने के बाद पुनः फिर से तस्करी में जुट जाते हैं. पिछले सप्ताह बैजनाथपुर चौक पर संचालित एक मेडिकल स्टोर में पुलिस व ड्रग विभाग के अधिकारियों द्वारा की गयी छापेमारी में नशीली दवा एवं टेबलेट बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त और भी कई दुकानों में प्रतिबंधित नशीली दवा का धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. बैजनाथपुर एवं सौरबाजार थाना क्षेत्र में अब भी पुलिस के नाक के नीचे नशीली पदार्थों की तस्करी धरल्ले से चल रही है. जिसपर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. रविवार को बैजनाथपुर पुलिस ने प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. जानकारी देते थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि रामपुर पंचायत के बरशम गांव निवासी मो जावेद आलम एवं बेगूसराय के मो मजहर आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel