महिषी. मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी निवासी वारंटी व गबन के आरोपी स्व मखरु पासवान के पुत्र कमल पासवान व दशरथ पासवान के पुत्र लालू पासवान क़ो गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार की अगुवाई व एएसआई अशोक राम की घेराबंदी में दोनों को निजी आवास से दबोचा गया. श्री कुमार ने बताया कि दोनों गबन के आरोपी थे व वर्षों से न्यायालय के अवमानना के कारण वारंट जारी हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है