महिषी. क्षेत्र के तेलहर पंचायत के वार्ड नंबर 14 तेलबद्धा निवासी विद्यानंद सादा के 22 वर्षीय पुत्र श्रीहरि व मनोज सादा का 15 वर्षीय किशोर पुत्र राकेश कुमार का उड़ीसा के नवरणपुर के भरखी भट्ठा में सोमवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक बनगांव थाना क्षेत्र के बसुदेवा निवासी मजदूर ठिकेदार कैलाश मुखिया के संग गांव के डेढ़ दर्जन दिहाड़ी मजदूर उड़ीसा में पिछले डेढ़ माह से पानी टंकी निर्माण कार्य में लगे थे. सोमवार की रात सभी ने मिलकर रात का खाना साथ खाया व सोने चले गये. मध्य रात्रि में दोनों के पेट में दर्द शुरु हुआ. साथी मजदूरों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. गुरुवार को दोनों का शव गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थानीय मुखिया योगेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया बलवान पासवान, समाजसेवी मदन सादा, पैक्स अध्यक्ष आलोक सादा सहित अन्य ने जिला प्रशासन से मृतक मजदूरों के परिजनों को सरकार प्रायोजित मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है. संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी को लेकर मंदिर के सचिव ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में सचिव वार्ड नंबर 29 निवासी स्व. डोमी चौधरी के पुत्र छट्टू चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 9 बजे मंदिर के पुजारी संजय ठाकुर मंदिर का कपाट बंद कर घर चले गये थे. वहीं बुधवार की सुबह 5 बजे जब पुजारी मंदिर का पाठ करने आये तो देखा कि मंदिर के दान पत्र का ताला टूटा हुआ है और उसमें का सारा दान का रुपया चोरी कर लिया गया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ……………………………………………………………………………. पुत्र के गायब होने को लेकर दिया आवेदन सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा वार्ड नंबर 2 निवासी महगु दास के पुत्र रंजीत कुमार ने अपने पुत्र के गायब हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया कि उनका पुत्र पढ़ा लिखा नहीं है. घर का काम करता है. अचानक से वह रविवार की दोपहर घर से निकलकर कहीं चला गया और तब से वह गायब है. काफी खोजबीन के बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया है. उन्होंने अपने सगे संबंधियों के घर व उनलोगों के माध्यम से भी खोजबीन की है. लेकिन उनके पुत्र की कोई जानकारी नहीं मिल रही है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ……………………………………………………… बाइक की चोरी सहरसा . जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के आरण गांव निवासी सिफतलाल साह के पुत्र रंजीत कुमार ने अपनी बाइक की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बाइक बीआर 19 टी 7980 से सदर थाना क्षेत्र के भवि साह चौक स्थित अपने मित्र के घर पर पहुंचे थे. जहां उनके घर पर बाइक लगायी थी. वहीं से उनके बाइक की चोरी हो गयी है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है