मधेपुरा जिला के घैलाढ के रहने वाले थे युवक सौरबाजार . बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप रविवार देर रात एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बारात जा रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मधेपुरा जिला के घैलाढ ओपी क्षेत्र स्थित रामनगर गांव वार्ड संख्या 13 निवासी अनिल शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र राजा कुमार व महा कुमार के 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गयी है. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर परसाही रामनगर से सौरबाजार थाना क्षेत्र के फोरसहा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही दोनों युवक प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवक की मौके पर हीं मौत हो गयी. साथ में बारात जा रहे अन्य लोगों की मदद से दोनों को लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बैजनाथपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक दोनों युवक फोरसाहा में धीरेंद्र शर्मा की पुत्री के शादी में शरीक होने जा रहा था. घटना के बाद आनन-फानन में शादी की रस्म को पूरी की गयी. मृतकों के परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टक्कर के बाद हाइवा ट्रक बीआर 19 जीए 9340 को सौरबाजार थाना की 112 नंबर की पुलिस टीम द्वारा कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि हाइवा की चपेट में आने से बारात जा रहे बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी है. हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है और दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है