22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की हालत नाजुक

अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की हालत नाजुक

बलवाहाट पेट्रोल पंप के समीप हुई दर्दनाक घटना, चालक व खलासी हिरासत में सिमरी बख्तियारपुर . रविवार का दिन सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना. एनएच 107 पर बलवाहाट स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीवन – मौत से जूझ रहा घायल युवक दुर्घटना में घायल युवक की पहचान सरोजा पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी शंकर राम के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायल रितेश को आनन – फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. पुलिस ने हाइवा समेत चालक-खलासी को लिया हिरासत में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही बलवाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है तथा ट्रक के चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा ट्रक और बाइक दोनों विपरीत दिशाओं से आ रहे थे. बलवाहाट पेट्रोल पंप के समीप हाइवा चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिससे रितेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग पर भारी वाहनों, विशेषकर हाइवा ट्रकों की रफ्तार अक्सर बहुत तेज रहती है, जिस पर अंकुश लगाने की सख्त आवश्यकता है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. थानाध्यक्ष बोले, होगी सख्त कार्रवाई इस संबंध में बलवाहाट थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये थे. घायल को अविलंब अस्पताल पहुंचाया गया और दुर्घटना के जिम्मेदार हाइवा ट्रक को चालक व खलासी सहित हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel