24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की मौत

मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की मौत

सहरसा. शुक्रवार की अहले सुबह मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार तबियत खराब होने पर कारा प्रशासन द्वारा आनन-फानन में कैदी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम विष्णुदेव शर्मा है, जो सतरकटैया प्रखंड के बिजलपुर राजा पट्टी वार्ड नंबर 11 का निवासी बताया जा रहा है. मृतक मारपीट के मामले में करीब तीन महीने से जेल में बंद था. मृतक के पुत्र चंदन शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे जेल से फोन आया कि पिता की मौत हो गयी है. सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक द्वारा बताया गया कि करीब साढ़े चार बजे पुलिस द्वारा विष्णुदेव शर्मा को मृत अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था. सदर अस्पताल में विष्णुदेव शर्मा का इलाज नहीं किया गया है. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची सदर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. कैदी की मौत से परिवार में मातम बिहरा थाना क्षेत्र के कटैया वार्ड नंबर 11 राजा पट्टी निवासी 63 वर्षीय विष्णुदेव शर्मा की मंडल कारा में मौत हो गयी. उनके निधन से परिवार में शोक व्याप्त है. मिली जानकारी के अनुसार वह पड़ोसी से मारपीट के मामले में जेल गया था. जेल में अचानक तबियत खराब हुई और सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत बताया. जेल प्रशासन ने मृतक के शव को परिजन को सौंप दिया है. परिजन द्वारा उसका दाह संस्कार किया गया. फोटो – सहरसा 12 – परिजनों से पूछताछ करती पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel