महिषी. क्षेत्र के लहटन चौधरी इंटर कॉलेज पस्तवार बलुआहा में अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के आह्वान पर शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने आक्रोश रैली निकाल राज्य सरकार की नीतियों पर विरोध जताया. प्राचार्य सुभाष चंद्र झा की अगुवाई व वरीय शिक्षक प्रो नरेंद्र मोहन खां के संयोजन में रैली में शामिल कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की. प्राचार्य ने बताया कि आजाद भारत में बिहार में वित्त रहित शिक्षा नीति एक अभिशाप है. महाविद्यालय कर्मी दशकों से सेवा कर भुखमरी में जीन को विवश हैं. प्रो मदन मोहन ठाकुर, नंद कुमार खां सहित अन्य ने बताया कि सरकार विधान परिषद के शिक्षा समिति के अनुशंसा को मंजूरी नहीं देगी तो चरणबद्ध उग्र आंदोलन किया जाना हमारी मजबूरी होगी. आगामी 9 जुलाई क़ो जिला मुख्यालय व तत्काल बाद राजधानी पटना में प्रदेश के वित्त रहित कर्मी रैली का संयोजन किया जायेगा. विधानसभा चुनाव में सत्ता क़ो बेदखल करने की मुहिम चलाई जायेगी व सुशासन कुमार क़ो मुंह की खानी होगी. आक्रोश रैली में प्रो शंभु सिंह, प्रो. लोचन मिश्र, प्रो. अशोक राय, प्रो.अजय कुमार वर्मा, प्रो. रंजीत कुमार राय, प्रो अवधेश दत्त, राधेश्याम पासवान, कलानंद पासवान, कैलाश गुप्ता सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है