कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत एक दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित उर्दू मध्य विद्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार को एक दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के 09 वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्राओ को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन की खुराक दी गयी. कार्यक्रम में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से टीकाकरण कार्य संपन्न कराया गया. मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बालिकाओं को इस टीके की आवश्यकता और लाभ की जानकारी दी. साथ ही अभिभावकों को भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की. शिविर में बीएमई सुधांशु कुमार शर्मा, डब्लूएचओ के रवि कुमार, डाटा ऑपरेटर नीतीश कुमार, एएनएम तृप्ति कुमारी, अल्पना निधि के साथ-साथ विद्यालय प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार सिंह, नव प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कामिनी कुमारी, शिक्षक वहाउद्दीन, शहनवाज आलम, सिंटू कुमार, नाजनी परवीन सहित अन्य शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है