सहरसा . सदर थाना क्षेत्र में विगत कुछ सप्ताहों से चोरी व गृहभेदन की घटनाओं में अचानक तेजी आई है. इन घटनाओं से लोग परेशान हैं व पुलिस पर दबाव था कि जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन किया जाए. इसको लेकर सदर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज मामले को लेकर सदर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार व साइबर डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. अभियान में तकनीकी अनुसंधान, मानव से प्राप्त सूचना व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लिया गया. जिसने पुलिस की पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. बालक की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 18 मोबाइल बरामद किया गया. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि विधि विरुद्ध बालक को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत निरूद्ध कर दिया गया है. वहीं कांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. टीम में पुअनि खुशबू कुमारी व आसूचना इकाई के पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है