23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निशुल्क सेवा शिविर में स्वयंसेवक कर रहे कांवरियों की सेवा

सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान सहरसा द्वारा देवघर के रास्ते मुख्य कांवरिया पथ कटोरिया बांका में चल रहे निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में स्वयंसेवक दिन-रात सेवा दे रहे हैं.

देवघर के रास्ते मुख्य कांवरिया पथ कटोरिया में सहरसावासी चला रहे शिविर

सहरसा. सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान सहरसा द्वारा देवघर के रास्ते मुख्य कांवरिया पथ कटोरिया बांका में चल रहे निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में स्वयंसेवक दिन-रात सेवा दे रहे हैं. संस्थान कोषाध्यक्ष प्रशांत राजू ने कहा कि सेवा शिविर में सभी कांवरियों के लिए भोजन, जूस, पानी, शरबत, चाय, दवाई की व्यवस्था की गयी है. प्रतिदिन हजारों कांवरिया को सेवा प्रदान की जा रही है. श्री नारायण सेवा संस्थान सहरसा के सेवा शिविर के माध्यम से निशुल्क सेवा शिविर में लोगों को बढ़-चढ़ कर भागीदार बन सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक मास तक चलने वाले इस कांवर यात्रा को समाज के सहयोग एवं सेवा भाव के माध्यम से ही चलाया जा सकता है. सभी स्वयंसेवक कांवर यात्रा के दौरान कांवरिया का सेवा करने के लिए तत्पर हैं व उत्सुक हो दिन रात लगे हैं. उन्होंने कहा कि कांवरिया को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा सके, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सेवा में संस्थान के प्रिंस सिंह, मोनू महाकाल, विनीत सिंह, अभिजीत सिंह रघुवंशी, रंजीत यादव, राजू यादव, प्रेम यादव, सोहन सिंह, गोविंद पासवान, आशीष कुमार, रंजीत यादव, रोहन सिन्हा, विनीत कुमार, गौरव कुमार, अंकित सिंह, कपिल यादव, गौरव सिंह, निर्देश कुमार सहित अन्य लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel