28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कर सकते हैं कॉलः डीएम

मतदाता टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कर सकते हैं कॉलः डीएम

मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर डीएम ने डोर टू डोर किया जागरूक सहरसा . मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी निरंतर क्षेत्र भ्रमण क्रम में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने गुरुवार को सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के न्यू कॉलोनी के मतदान केंद्र संख्या 142 व 143 मध्य विद्यालय न्यू कॉलोनी से संबंधित भौगोलिक क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण के क्रम में आम नागरिक, मतदाताओं को वर्तमान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में अवगत कराया. इनूमरेशन फॉर्म प्राप्ति एवं इसको संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को वापस करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की. भ्रमण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों से विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अब तक किये गये कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्धारित कार्य के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के लिए निर्देशित किया. इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन कार्यों में थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मतदाताओं को निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान इनूमरेशन फॉर्म गणना प्रपत्र के साथ जन्म तिथि एवं जन्म स्थान से संबंधित घोषणा के समर्थन में दिए जाने वाले दस्तावेजों की सूची की विस्तार से जानकारी भी दी गयी. जानकारी दी गयी की बिहार के मतदाता सूची में अर्हता तिथि एक जनवरी 2003 तक को पर्याप्त दस्तावेज माना जायेगा. भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की. मतदाताओं विशेषकर महिला, वृद्ध, दिव्यांग वोटर से बातचीत करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि फार्म भरने की प्रक्रिया सहज एवं सुगम है. उन्होंने फार्म भरने की बिंदुवार जानकारी दी एवं वांछित दस्तावेज के लिए आयोग द्वारा निर्धारित 11 में से किसी एक डोक्युमेंट को संलग्न कर एक प्रति बीएलओ को जमा करने को कहा. उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मूल उद्देश्य शुद्ध, पारदर्शी व त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है. उन्होंने कहा कि मतदाता किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं. भ्रमण क्रम में नगर आयुक्त प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेयांस तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कहरा सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel