23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

पिछले लगभग चार दिनों से जारी तपती गर्मी से रविवार की सुबह हुई हल्की बारिश एवं आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को तेज गर्मी से बड़ी राहत मिली है.

सहरसा. पिछले लगभग चार दिनों से जारी तपती गर्मी से रविवार की सुबह हुई हल्की बारिश एवं आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को तेज गर्मी से बड़ी राहत मिली है. लेकिन इस वर्षा से किसानों को कुछ भी राहत नहीं मिली है. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. कभी बूंदाबांदी तो कभी मौसम खिलने से आम लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पडा. इस दौरान मध्यम पूर्वा हवा चलने से लोगों ने राहत महसूस की. वहीं बूंदाबांदी से ही शहर कीचड़मय हो गया है. गली, मुहल्ले में जलजमाव की समस्या बढ़ गयी है. हालांकि रविवार रहने से स्कूल व कार्यालय बंद रहने से परेशानी थोड़ी कम हुई. क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान अगवानपुर के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार अगले तीन दिन आसमान में बादल छाये रहने सहित मध्यम एवं तेज आंधी व बारिश की संभावना है.

अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

आगामी तीन दिनों के लिए जारी मध्यम अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटे से 50 किलोमीटर प्रति घंटे चलने की उम्मीद है. हवा अधिकतर पूर्वी दिशा से पूर्वी उत्तरी पूर्वी दिशा में बहेगी. धीरे-धीरे नमी युक्त पुरवा हवा के प्रवाह बढ़ने से अधिकांश भागों में बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी, साथ ही तापमान में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगातार तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी से हल्की बारिश होने के साथ बादल भी छाये रहने की संभावना बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel