24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स अध्यक्षों व ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण सहायता व स्वागत किट किया गया वितरित

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर बुधवार को विकास भवन सभागार में सहकारिता में सहकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी संजय कुमार निराला थे.

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य पर सहकारिता में सहकार कार्यक्रम का भव्य आयोजन सहरसा. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर बुधवार को विकास भवन सभागार में सहकारिता में सहकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी संजय कुमार निराला थे. अध्यक्षता सहायक निबंधक सहकारिता विष्णुदेव सिंह ने की. विशिष्ट अतिथियों में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिषेक कुमार, बिहार राज्य सहकारी बैंक शाखा सहरसा के शाखा प्रबंधक सोनू कुमार, काम्फेड के जिला प्रबंधक डॉ जितेन्द्र कुमार, बीएससीबी के अधिकारीगण व सहकारिता विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में सहकारिता के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बीएससीबी व सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी सभी प्रतिभागियों को दी गयी. इस माैके पर 30 संयुक्त देयता समूह के सदस्यों को 13 लाख रुपये के चेक वितरित किये गये. वहीं चार पैक्स अध्यक्षों व ग्राहकों को एक लाख रुपये की व्यक्तिगत ऋण सहायता प्रदान की गयी. सभी लाभार्थियों को स्वागत किट भी दिया गया. इसके अतिरिक्त कहरा प्रखंड के मुरली बसंतपुर के अनिल कुमार महतो व नवहट्टा प्रखंड के सत्थुर पैक्स के राम कुमार यादव को माइक्रो एटीएम मशीन प्रदान की गयी. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं और अधिक सुलभ होगी. कॉम्फेड के जिला प्रबंधक डॉ जितेन्द्र कुमार ने दुग्ध सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली, किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं तथा कॉम्फेड से जुड़कर दुग्ध उत्पादकों को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला. पीवीसीएस के नोडल कैलाश कुमार ने पीवीसीएस की योजनाओं की जानकारी दी. एफपीओ विषय विशेषज्ञ शक्ति कुमार ने किसान उत्पादक संगठनों एफपीओएस के लाभ, स्वरोजगार व कृषि व्यवसाय की संभावनाओं को रेखांकित किया. बीएससीबी शाखा के प्रबंधक सोनू कुमार ने बैंक की योजनाओं, ऋण सुविधा व पैक्स को मिलने वाले सहयोग की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष, बुनकर समिति, मत्स्यजीवी समिति, विपणन समिति सहित अन्य सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया. साथ ही सहकारिता के क्षेत्र में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समन्वय पीआईटी टीम के आईटी विशेषज्ञ सत्येन्द्र कुमार ने किया. कार्यक्रम का समापन सहायक प्रबंधक शैलेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन व शुभकामनाओं के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel