23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिमागी संतुलन बिगड़ने की वजह से घर से निकल गयी पत्नी

सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड 26 स्थित माधव हॉस्पिटल के समीप निवासी बेचन ठाकुर के पुत्र वरुण कुमार ने पत्नी की दिमागी संतुलन बिगड़ने की वजह से घर से निकल जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है.

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड 26 स्थित माधव हॉस्पिटल के समीप निवासी बेचन ठाकुर के पुत्र वरुण कुमार ने पत्नी की दिमागी संतुलन बिगड़ने की वजह से घर से निकल जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि मंगलवार की मध्यरात्रि वह अपने घर में सोये थे. उनके गहरी नींद में आ जाने के बाद उनकी पत्नी खुशबू कुमारी बिना किसी को कुछ बोले घर से कहीं निकल गयी. आस पड़ोस सहित अपने सभी सगे संबंधियों व रिश्तेदारों से फोन कर व जाकर पता किए, लेकिन उनकी पत्नी का कहीं कोई पता नहीं चला. जबकि पूर्व में पत्नी के दिमाग का इलाज कराया था. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………. चार वर्षीय बालक को बाइक से धक्का मारने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ साह टोला वार्ड 14 निवासी सदानंद साह के पुत्र सनातन कुमार ने चार वर्षीय पुत्र को बाइक सवार द्वारा ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि बुधवार की शाम उनका चार वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार खेल रहा था. तभी दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक बीआर 19 एल 4672 टक्कर मारकर वहां से फरार हो गया. जिससे उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई और आंख से खून निकलने लगा. जिससे उनका पुत्र वहीं बेहोश हो गया. आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को बगल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं आसपास के लोगों ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक का नाम नरियार निवासी वीरेंद्र बताया. जो सेंटरिंग का काम करता है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel