आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग की हुई समीक्षा बैठक वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी की थीम पर तीन जून से त्रिदिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश सहरसा . वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन के मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप के तहत समीक्षात्मक बैठक की गयी. वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग ने बैठक में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए अपर सचिव निर्वाचन विभाग बिहार के निदेशानुसार वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी के थीम पर विश्व साइकिल दिवस तीन जून से विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून तक त्रिदिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान जिला, प्रखंड स्तर एवं सभी मतदान केंद्रों पर चलाये जाने के लिए दिये गये निर्देशों का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने के लिए सिविल सर्जन से अनुरोध किया गया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर एवं एएनएम कॉलेजों में स्वीप से संबंधित गतिविधि कराना सुनिश्चित करेंगे. जिससे वे एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिले के उच्च माध्यमिक विधालयों में चयनित कैंपस एंबेसडर को सक्रिय करते बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए गतिविधि कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिला स्तर पर त्रिदिवसीय जागरूकता अभियान बालक, बालिका साइकिल रैली, पद यात्रा एवं विभिन्न प्रतियोगिता कराना सुनिश्चित करेंगे. जिससे मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाताओं का नाम दर्ज हो सके एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. साथ ही गतिविधि से संबंधित फोटो, वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध करायेंगे. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वीप से संबंधित गतिविधि करायेंगे. साथ ही चार जून को विकास भवन के प्रांगण में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे. जिससे अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर निर्वाचन में सभी वर्गों की सहज एवं सुगम सहभागिता सुनिश्चित करने, मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने एवं सभी योग्य जीएलए नागरिकों का मतदाता सूची में पंजीकरण किये जाने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को स्वीप से संबंधित गतिविधि संचालित कराने का निदेश दिया. विकास मित्र को घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं संबंधित वार्डों के बीएलओ के साथ मिलकर स्वीप से संबंधित गतिविधि संचालित करने के लिए उन्हें निदेशित करेंगे. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के तहत होने वाले त्रिदिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे. जिससे मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता करते पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से भी जोडा जा सके. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निदेश दिया कि जिले के दिव्यांग मतदाता नागरिकों का शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला खेल पदाधिकारी को निदेश दिया कि विभिन्न खेल गतिविधियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलायेंगे. जिससे यूवा मतदाताओं को जागरूक किया जा सके. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को निदेश दिया कि हो रहे जागरूकता अभियान में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपेक्षित सहयोग देंगे. साथ ही अपने स्तर से भी जीविका दीदीयों के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे. जिससे अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ा जा सके. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर त्रिदिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों साइकिल रैली, बाइक रैली, पद यात्रा, ट्राई साइकिल रैली, पेंटिंग, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे एवं सभी पंचायतों में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधि कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है