26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को मिलेगी बाइक

मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को मिलेगी बाइक

सहरसा. आगामी 10 अगस्त से शुरू होने वाले मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के भाग लेने के लिए जागरूकता रथ दूसरे दिन भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर युवाओं को जागरूक किया. पांच दिवसीय जागरूकता रथ यात्रा सहरसा से शुरू होकर मधेपुरा, खगड़िया व बेगूसराय जिला के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगी. गुरुवार को रथ यात्रा के दूसरे दिन आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सह सचिव सुशील कुमार यादव ऊर्फ बबलू ने बताया कि नया बाजार सहरसा से जागरूक अभियान की शुरुआत हुई. जो नरयार, गढ़िया, बरियाही, कहरा ब्लॉक, सुलिंदाबाद, अमरपुर, भावटिया, सोनवर्षा राज, सौरबाजार, समद, सहरसा बस्ती, तिवारी चौक, सिमराहा, भजनपट्टी क्षेत्र में सभी युवा को जागृत किया. उन्होंने बताया गया कि विभिन्न सरकारी नौकरी में भी 16 सौ मीटर दौड़ की तैयारी युवा करते हैं. ऐसे में इस प्रतियोगिता में युवा भाग लेकर अपने अंदर विजेता होने की भावना जागृत कर सकेंगे. साथ ही विजेता बनकर बाइक जीत सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता बेगूसराय में 10 अगस्त को, खगड़िया में 17 अगस्त को, सहरसा में 24 अगस्त को एवं मधेपुरा में 31 अगस्त को आयोजित होगी. दौड़ का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त रखा गया है. दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को 16 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है. रथ यात्रा के माध्यम से चारों जिलों में एथलीट धावक खिलाड़ियों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद जिला स्तर पर दौड़ का आयोजन किया जायेगा. फाइनल के प्रथम विजेता को बाइक दिया जायेगा. जबकि दूसरे से लेकर दशम स्थान तक के धावक को साइकिल इनाम में दिया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद हेंब्रम, रश्मि हेंब्रम, प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार, पप्पू कुमार, रोशन यादव, आकाश मिश्रा, दिनेश पंडित मत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel