शंभुगंज. थाना क्षेत्र के झालूचक गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने महिला को लाठी डंटा के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया. घटना के बाद जख्मी अवस्था में महिला को लेकर परिजन थाना पहुंचे जहां से पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी महिला को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. घटना को लेकर जख्मी महिला आशा देवी ने बताया कि गांव के ही अबोध दास, सुबोध दास, गरीब दास सहित आधे दर्जन लोगों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया. पीड़िता ने बताया कि घटना की शिकायत लिखित रूप से थाना में की गयी है. उधर आरोपी अवोध दास सहित अन्य ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है