सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के ननौती तिरासी गांव में एक 45 वर्षीय महिला को साइकिल मांगना महंगा पड़ गया. मुखिया प्रतिनिधि के चचेरे भाई से साइकिल मांग कर लायी महिला को उसी साइकिल पर मृत मवेशी ढोने को लेकर बेरहमी से पीटा गया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अतलखा पंचायत के ननौती तिरासी वार्ड 15 निवासी वीरन चौधरी की पत्नी सपना देवी ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक मिश्रा के चचेरे भाई डब्लू मिश्रा से अस्थायी रूप से साइकिल मांगा था. उसी साइकिल से महिला मृत मवेशी को ढोने के बाद साइकिल को धोकर वापस डब्लू मिश्रा को साइकिल पहुंचाने गयी. बताया जाता है कि साइकिल से मृत मवेशी ढोने को लेकर डब्लू मिश्रा ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए बेहरमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी लाया गया. इधर मामूली बात को लेकर महिला के साथ बेहरमी से मारपीट किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने घटना की निंदा की है. कुछ लोगों ने कहा कि मुखिया परिवार से जुड़े होने के कारण आरोपित ने दबंगई दिखाते हुए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. शराब पी रहे लोगों ने चलायी गोली सोनवर्षाराज . बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार गांव में बीते सोमवार की रात आम का बगीचा देखने जा रहे व्यक्ति पर शराब पी रहे लोगों द्वारा गोली चलाये जाने का एक मामला सामने आया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मामले को लेकर पीड़ित ने गांव के ही एक नामजद सहित अन्य चार अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाने को दिए आवेदन में मंगवार निवासी किशन कुमार सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की रात अपने आम का बगीचा देखने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पहले से मौजूद व शराब पी रहे गांव के पिंटू मुखिया सहित उसके अन्य चार-पांच सहयोगी अचानक से गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध जताने पर पिंटू मुखिया ने पीड़ित किशन के ऊपर गोली चला दी. हालांकि घटना में पीड़ित बाल-बाल बच गया. घटना के बाद किशन किसी तरह मौके से भागकर घर पहुंचा. जिसके बाद मामले की सूचना बसनही थाना पुलिस को दी. पीड़ित ने घटना के संबंध में बसनही थाना में आवेदन देकर आरोपित पिंटू मुखिया सहित अज्ञात पर कार्रवाई की गुहार लगायी है. व्यवसायी पर उसकी मां ने जालसाजी का दर्ज कराया मामला सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड नंबर 38 निवासी स्व मो हसनैन की 87 वर्षीय पत्नी रेहाना खातून ने अपने बड़े बेटे और शहर के प्रतिष्ठित बड़े व्यवसायी सैय्यद शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू पर कई गंभीर आरोप लगाते सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में व्यवसायी की मां ने कहा कि उनके पति की मृत्यु 35 वर्ष पूर्व हो गयी थी. उस वक्त उनके पांच बच्चे थे. जिसमें तीन पुत्र व दो पुत्री थी. जिसमें तीन बच्चे नाबालिग थे. जिनमें उनके दो पुत्र नौशाद हसनैन, सादाव हसनैन और एक पुत्री शहला हसनैन थी. जबकि बड़ा पुत्र सैय्यद शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू व एक पुत्री बालिग थे. बड़े पुत्र के बालिग होने के कारण पति की सारी संपत्ति की देखरेख करने की जिम्मेवारी उसे दी गयी. लेकिन मौखिक सहमति का उसने नाजायज फायदा उठाया. उसने जरूरी कागजात की बात बताकर कई दस्तावेज पर उनके हस्ताक्षर ले लिए. साथ ही कई सादा कागज पर भी उनके हस्ताक्षर लिए. इतना ही नहीं दो बैंक पीएनबी और बैंक आफ इंडिया में खुले खाते से मिले चेक, पासबुक सहित अन्य जरूरी कागजात पर भी उनसे हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक पुत्रों में बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन वे पिता के कई संपत्ति को बेच चुके हैं. जिनसे आयी मोटी रकम को भी उसने अपने कारोबार में लगाया. वर्ष 1993-94 में डीबी रोड स्थित गुड्डू ब्रदर का कारोबार शुरू हुआ. जिसके बाद मीर टोला में एक पेट्रोल पंप खोला गया. साथ ही डीबी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बगल में होटल राज दरबार भी बनाया. लेकिन अब पता चला है कि सभी कारोबार में सिर्फ उनके बड़े बेटे का ही नाम है. किसी भी कारोबार में न तो मां होने के कारण उनका नाम दर्ज है और न ही अन्य भाई बहनों का ही नाम दर्ज है. जब जब सैय्यद शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू से इसको लेकर बातचीत की गयी तो उसने गाली गलौज की और मारा पीटा. उनके पास लाइसेंसी हथियार है. जिनसे जान मार देने की धमकी देते रहते हैं. उनके पास असामाजिक तत्व है. जिन के बल पर वे हत्या करवा देने की धमकी भी देते हैं. इसको लेकर उन्होंने पुलिस से सभी आरोपों की सही से जांचकर उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. वहीं दिए गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. 240 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार सिमरी बख्तियारपुर. बलवाहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने महम्मदपुर गांव निवासी धीरेंद्र यादव के घर में छापेमारी कर 240 ग्राम गांजा बरामद किया है. धीरेंद्र यादव स्व रवि यादव का पुत्र है. पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान मौके से आरोपी धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अंचलाधिकारी शुभम वर्मा की मौजूदगी मे बरामद गांजे को विधिवत रूप से सील पैक किया गया. बलवाहाट थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी. इधर इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों के बीच कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है