26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल से कार्यालयों में कार्य प्रभावित

डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल से कार्यालयों में कार्य प्रभावित

सलखुआ. प्रखंड में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को आठवें दिन भी जारी रही. हड़ताल की वजह से पंचायत, प्रखंड और प्रखंड स्तर पर कई जरूरी प्रशासनिक कार्य ठप हो गया है. खासकर आरटीपीएस काउंटरों पर प्रमाण पत्र सत्यापन से लेकर अन्य डिजिटल सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो गया है. आम लोगों को सरकारी कामों के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है, लेकिन निराशा ही हाथ लग रही है. इस हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया है. सेवा समायोजन सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 17 जुलाई से बेल्ट्रान डाटा इंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर डटे हुए हैं. नतीजा यह है कि सलखुआ प्रखंड के सरकारी कार्यालय में विभागीय काम-काज पूरी तरह से ठप पड़ गया है. इसका असर आम जन-जीवन पर भी पड़ता दिख रहा है. जन सुवधिा से जुड़े कार्य नहीं हो रहे हैं. डाटा इंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर चले गये हैं. डाटा ऑपरेटर आमोद कुमार गुप्ता, विमल कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, खुशबू कुमारी, नवल किशोर राय, अरविंद कुमार, अनिरुद्ध कुमार आदि ने बताया कि सरकार जब तक हमारी मांग नहीं मानेगी, हमारे संघ का हड़ताल जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel