23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया पद पर यशोधर ठाकुर के निर्वाचित होने पर जिला नाई संघ ने किया सम्मानित

मुखिया पद पर यशोधर ठाकुर के निर्वाचित होने पर जिला नाई संघ ने उनके आवास पर नवनिर्वाचित मुखिया को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

सहरसा. जिला के सत्तरकैटया प्रखंड के बिजलपुर पंचायत में हुए उपचुनाव में मुखिया पद पर यशोधर ठाकुर के निर्वाचित होने पर जिला नाई संघ ने उनके आवास पर नवनिर्वाचित मुखिया को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. यशोधार ठाकुर वार्ड सदस्य से लेकर पैक्स सदस्य होते सरपंच पद पर लोगों की सेवा की. बेहतरीन काम के नतीजे से जनता ने मुखिया पद के उपचुनाव में जीत दर्ज की. सम्मान समारोह की अध्यक्षता नाई संघ जिलाध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर एवं संचालन सचिव शिवशंकर ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री पवन ठाकुर ने किया. सम्मानित करते भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा कि कोई भी समाज जब तक समाज एकजुट नहीं होगा तब तक उस समाज का विकास सभंव नही है. जो समाज एकजुट रहता है उसकी पूछ सामाजिक एवं राजनितिक रूप में हमेशा रहती है. संघ जिलाध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर ने कहा कि हम समूह संग सामाजिक समरसता, सामाजिक एकता में विश्वास करने वाले लोग हैं. सचिव शिवशंकर ठाकुर ने कहा कि सामाजिक संगठन पर बैठक का दौर निरंतर चलता रहता है, जिसका लाभ मिला है. मौके पर संगठन मंत्री पवन ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिलीप भारती, उप कोषाध्यक्ष देबू ठाकुर, तारणी ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, बबलू ठाकुर सहित अन्य ने मुखिया को सम्मानित करते हुए सामाजिक एकजुटता पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel