26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग केंद्र में होगा योगाभ्यास

सुबह छह बजे से 8:30 बजे तक आयोजन

सहरसा. निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र गौतम नगर के नव निर्मित योगा भवन में 21 जून को सुबह छह बजे से 8:30 बजे तक 11वां अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा. अध्यक्ष राम सुंदर साहा ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. उन्होंने कहा कि योगाभ्यास के लिए योग शिक्षा केंद्र की कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री के प्रयास से कई वर्षों से संपूर्ण भारत के अलावा अनेक देशों में भी 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का योगाभ्यास होने जा रहा है. सहरसा में भी निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र में प्रातः छह बजे से 7:30 बजे तक योग केंद्र के योग शिक्षक एवं पूर्व योग शिक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में निःशुल्क योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके लिए 20 जून को 7:30 बजे योगाभ्यास में भाग लेने के लिए अपना अपना रजिस्ट्रेशन योग शिक्षक पिंटू जी से करा लें. इसके लिए योग शिक्षा केंद्र के उपाध्यक्ष संतोष कुमार दत्ता, सचिव कुशेश्वर झा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, डॉ सीएम चौधरी, पूर्व योग शिक्षक सूर्य नारायण झा, लीला ठाकुर, करूणा झा, राम नारायण चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद चौधरी एवं अनेक साधकों एवं शिष्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम की सफलता के लिए निर्णय लिया गया. योग कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी साधकों एवं सदस्यों को धन्यवाद देते 21 जून को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel