सलखुआ . शहीद जयप्रकाश यादव चौक माठा मोड़ पर रविवार को सिमरी बख्तियारपुर से सलखुआ की ओर जा रहे बाइक पर सवार तीन युवक हाइवा की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया. मालूम हो कि बाइक पर सवार तीन युवक अपने गांव धन्छर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार संतुलन खोकर कोपरिया की और से आ रही हाइवा ट्रक से टकरा गया. कम गति होने के कारण एक युवक जख्मी हो गया, वहीं अन्य युवक बाल बाल बच गये. घटना में घायल युवक को स्थानीय लोगों ने सलखुआ सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान धन्छर गांव निवासी शिवान सिंह के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है