सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी वार्ड नंबर 36 स्थित सर्वेश्वर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्थित मैदान में मंगलवार को नीम करौली बाबा के शिष्य पंडित शिवम कुमार के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में भगवान के भजनों पर श्रोता झूमते रहे. लोक गायिका दीक्षा झा ने तेरे दर पे ओ मेरी मैया, लाले लाले अरुहल के माला बनेलौ गरदैन लगा लिअ मां, सच्चा है तेरा दरबार भवानी गाकर लोगों को खूब झुमाया. वहीं गायक चंदन मिश्रा एवं सुचित्रा मिश्रा ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों को भक्ति रस में डूबो दिया. मोहल्लावासियों ने सभी को मिथिला परंपरा के अनुसार सम्मानित किया. पंडित श्री झा ने बताया कि जनकल्याण एवं सामाजिक समरसता के लिए आज 42वां कीर्तन भजन का आयोजन किया गया है. जो आगे भी प्रत्येक मंगलवार को जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि बीते 41 मंगलवार से नियमित कीर्तन भजन का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया जा चुका है. मौके पर दीनानाथ पटेल, सुमन कुमार वर्मा, सुशील झा, विमलकांत मिश्रा, वीरेंद्र पोद्दार, चंद्रकुमार झा, पंकज राय, रमानाथ पासवान, पंकज झा, अरुण कुंवर, भगवानजी झा, अमन झा, अंशु झा, मनोज यादव, दिनेश यादव, रमेश यादव, अनुजा मिश्रा, ज्ञानु ज्ञानेश्वर, कुमुद झा, ललितेश्वर झा, संजय वशिष्ठ, सुरेश चौधरी, दीपक झा, धीरज झा सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम को लेकर टीओपी टू प्रभारी सनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर रामोतार यादव सदल बल मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है