Samastipur News:समस्तीपुर : मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों के पिछले दो दिनों से चल रहे नामांकन ट्रायल चयन प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हो गया. नामांकन हेतु चल रहे चयन ट्रायल के दूसरे दिन खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. शहर के पटेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में दरभंगा व मधुबनी के अलावा समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय घोसलेन, आरएसबी केइंटर, रेलवे गोल फील्ड उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय एवं बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर समस्तीपुर सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 9 में अध्ययनरत अंडर 12 से 14 वर्ष के लगभग 225 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के शारीरिक और खेल कौशल का मूल्यांकन बैटरी टेस्ट के माध्यम से किया गया. इसमें लंबाई, वजन, वर्टिकल जंप, शटल रन, 800 मीटर दौड़ और मेडिसिन बॉल थ्रो जैसे मापदंड शामिल थे. यह परीक्षण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. चयनित खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र की जांच के उपरांत खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की जाएगी. प्रतियोगिता में खेल कार्यालय सहायक बरुण कुमार सिंह, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, राहुल कुमार, विग्नेश कुमार, निखिल कुमार, अंकेश कुमार, अंशु कुमार सिंन्हा, मोहम्मद शाहिद सहित कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने सराहनीय भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है