Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान और विशेष टिकट जांच अभियान दोनों चलाया गया. इस दौरान मजिस्ट्रेट जांच अभियान में 31 यात्री बे टिकट पकड़े गए जिनसे 1330 रुपए टिकट की राशि और 7750 जुर्माना की राशि ली गई. जबकि विशेष जांच अभियान में 98 यात्री बे टिकट पकड़े गए. जिन से 32825 टिकट की राशि और 24960 जुर्माना की राशि ली गई. अन बुक सामान पकड़ा गया. 11 मामलों में 550 रुपए का जुर्माना बनाया गया. जांच का अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति के निर्देश पर चलाया गया. नेतृत्व मुख्य टिकट निरीक्षक ए के मुकुल ने किया. साथ में अन्य टी टी ई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है