Samastipur News:समस्तीपुर : जिले को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस का 6100 टीका मिला है. इस आशय की जानकारी देते हुये डीआईओ डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिये मुख्यमंत्री बालिका प्रतिरक्षण योजना के तहत ह्यूमन पेपिलोमा वायरस का टीका 9 से 14 वर्ष की बालिकाओंं को लगाया जा रहा है. यह योजना 6 अक्टूबर 2024 से क्रियान्वित है. जिले में मिले टीके में से 2500 वाइल प्रखंडों को उपलब्ध कराया गया है. जिले में सभी योग्य बच्चियों को एचपीबी टीका लगाया जाना है. जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ मदरसों में भी 9 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चियों को टीका लगाया जायेगा. डीआईओ ने बताया कि इसके लिये शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है. एपीवी टीकाकरण पोर्टल पर प्रखंडवार सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों व मदरसों की इंट्री की जा रही है.
– सरकारी व निजी स्कूलों में भी बालिकाओं को लगेंगे टीके
बताया कि महिलाओं में तेजी से फैल रहे सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण को प्राय: नजर अंदाज कर दिया जाता है. इसके कुछ सामान्य लक्षणों में योनि से असामान्य रक्तस्राव, दुर्गंधयुक्त रक्तस्राव व दर्द होते हैं. पैर में भी सूजन होता है. थकान व वजन घटना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण का पता लगाने के लिये नियमित पेप स्प्रीयर टेस्ट कराना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है