Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : पटना जिले के अथमलगोला में महमद्दीपुर के दिनेश राय के पुत्र उदय कुमार (25) की मौत डूबने से हो गई. करीब 22 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की. वहां की स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया. बताया जाता है कि उदय पटना जिला के अथमलगोला में सड़क निर्माण कंपनी में जेसीबी का चालक था. बीते रविवार को जेसीबी में आई तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई थी. जिसे चालू करने के लिए उदय नदी पार कर गंतव्य स्थान को जा रहा था. नदी पार करने के दौरान वह गहरे पानी मे चला गया. सड़क निर्माण में लगे कर्मियों व स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की. परंतु सफलता नहीं मिली. घटना की जानकारी उदय के परिजनों को भी दी गई. एसडीआरएफ टीम की सहायता से करीब 22 घंटे के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है. घटना से परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. समाचार प्रेषण तक परिजन शव का आने का इंतजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है