Samastipur News:रोसड़ा : बारिश के साथ ठनका गिरने से थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भटोत्तर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद उसके परिवार एवं ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने हेतु परिजनों से कहा. परंतु परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए. अंत में मृतक युवक का दाह-संस्कार कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक युवक राहुल कुमार इंटर की पढ़ाई पुरी कर स्नातक की पढ़ाई के लिए समस्तीपुर के कुशवाहा छात्रावास में रहता था. उसके पिता राम सागर महतो हरियाणा में रह कर मजदूरी करते हैं.घर पर मृतक की मां, छोटा भाई एवं दादी रहती है. उसके घर के दरवाजे पर विगत 7 जुलाई से 8 अगस्त तक नवाह यज्ञ का आयोजन चल रहा है. परिवार के लोग बताते हैं कि अपने दरवाजे पर यज्ञ अनुष्ठान होने के कारण युवक घर आया था. घटना के समय वह घर के पीछे स्नान कर रहा था. उसी समय आकाशीय बिजली तेज आवाज के साथ गिरी. जिसके आघात से वह जमीन पर गिर पड़ा. जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दरवाजे पर चल रहे यज्ञ में बज रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र को बंद कर दिया गया. हालांकि नवाह यज्ञ चालू ही रखा गया. आनन-फानन में मृतक युवक को दूसरे के घरों पर ले जाया गया. जहां ग्रामीणों सहित आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये. लोग कह रहे थे कि युवक पढ़ाई में काफी तेज था. गांव का सबसे सुंदर युवक था. घटना के बाद मृतक की मां रिंकू देवी, छोटा भाई रमन कुमार एवं उसके दादी का रो-रोकर बुरा हाल था. आसपास की महिलाएं उन्हें संभालने में लगी थी. मृतक युवक का ननिहाल उजियारपुर प्रखंड के गावपुर गांव में है. उसके एक मामा दारोगा एवं दूसरा मामा सीआईएसफ में नौकरी करते हैं. तीसरा मामा किसान हैं. वे लोग भी भांजे की मौत की खबर सुनकर पहुंचे थे. मृतक के चाचा प्रेम कुमार ने थाने की पुलिस को आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने से संबंधित आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है