Samastipur News:समस्तीपुर: समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर शुक्रवार की देर रात जननायक एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक युवक का पैर कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया. हादसे के बाद युवक को तुरंत समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. ज़ख्मी युवक की पहचान बेगूसराय जिले के नया नगर निवासी रोहन कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक जननायक एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म से नीचे गिर गया. गिरने के साथ ही उसका पैर ट्रेन के पहिये की चपेट में आ गया और कट गया. प्लेटफार्म पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए ज़ख्मी युवक को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे. स्वजनों ने बताया कि रोहन कहां जा रहा था इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था जिसके बाद उन्हें सूचना मिली और वे अस्पताल पहुंचे. फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है