Samastipur News:उजियारपुर : उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पाड़, चंदौली, पतैली, गावपुर, निकसपुर, बेलारी आदि गांवों में शनिवार को कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जन संवाद किया. इस दौरान आम लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में भ्रमणशील टीम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश तरक्की के रास्ते पर तेजी से दौड़ने लगी है. गरीब खुशहाल हो रहे हैं. नेताओं ने कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगों एवं असहाय महिलाओं को मिलने वाली पेंशन में सम्मानजनक बढ़ोतरी की गई. जनता को 125 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है. रसोइयों, ममता, आशा और फिजिकल शिक्षक का मानदेय बढ़ाया गया. लोगों को आवास, शौचालय और रसोई गैस मुहैया करना आसान किया गया है. वक्ताओं ने कहा कि इस बार बिहार में पुनः एनडीए सरकार पूर्ण बहुमत से बने इसलिए अभी से ही पीएम के हाथ को मजबूत करने के लिए उजियारपुर से एनडीए प्रत्याशी को जिता कर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने 8 अगस्त को सीतामढ़ी के पुनौराधाम में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील लोगों से की. मौके पर अमरेश कुशवाहा, अंकित कुमार झा, शंभू कुमार, राजनारायण सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है