22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में महिला समेत 4 लोगों पर एसिड अटैक, छेड़खानी केस को लेकर मिली थी धमकी

Bihar: समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला समेत चार लोगों पर एसिड अटैक किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि छेड़खानी केस में समझौता नहीं करने पर आरोपियों ने उनके पूरे परिवार को निशाना बनाया.

Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में एक महिला और तीन अन्य लोगों पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. हमले में चरित्र दास, सुरेंद्र दास, उनकी पत्नी बबीता देवी और बालेश्वर दास गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, और आस-पास के लोगों ने घायल व्यक्तियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़िता ने बताया पुरानी दुश्मनी का मामला

पीड़िता बबीता देवी ने बताया कि हमले के आरोपी मोतीलाल राय के पुत्र चंदन, मुन्ना कुमार और धर्मेंद्र के साथ उनका पुराना विवाद चल रहा था. कुछ साल पहले, जब आरोपी उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तब इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी. मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा था, और आरोपी लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे.

एसिड अटैक का खौ़फनाक दृश्य

बबीता देवी ने कहा कि शुक्रवार की शाम वह घर के पीछे किसी काम से जा रही थीं, जब चंदन और मुन्ना ने उन्हें बदतमीजी करने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर बोतल में रखा एसिड फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं. बबीता के चीखने-चिल्लाने पर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी एसिड फेंक दिया और फिर वहां से फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी

इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने घायलों को जल्दी से अस्पताल भेजा. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एसिड अटैक जैसी घिनौनी घटना में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है.

ये भी पढ़े: IAS के.के. पाठक को दिल्ली में मिला बड़ा ओहदा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

सुरक्षा और जागरूकता पर चिंता

यह घटना न केवल क्षेत्र में एक खौ़फनाक आक्रोश का कारण बनी है, बल्कि सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को भी उजागर करती है. एसिड अटैक जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी से महिलाओं के खिलाफ हिंसा के प्रति संवेदनशीलता और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता महसूस हो रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel