Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है.दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास ओवर ब्रिज का निर्माण करवाना,रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करवाना,सरकारी अस्पताल में रोगियों का समुचित इलाज,छात्र किसान एवं मजदूर की समस्या का निदान करवाने का प्रयास जारी रहेगा.विगत लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर की जनता के अनुरोध पर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम किया.2025 में विधानसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनानी है.इस काम में कांग्रेस की बड़ी भूमिका रहेगी.इसी को ध्यान में रखते हुए रोसड़ा विधानसभा की जनता के अनुरोध पर इस क्षेत्र में काम करने आया हूं.यह बातें तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक सह कांग्रेस नेता ब्रजकिशोर रवि ने कही.वे शुक्रवार को सोना ऑटोमोबाइल परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दे रहे थे.उन्होंने कहा कि राज्य एवं जिला नेतृत्व के दिशा निर्देशन में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सामंजस्य बैठाते हुए पार्टी के कार्यक्रमों को रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के जन-जन तक पहुंचाने हेतु पिछले एक माह से क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं.रोसड़ा शहरी क्षेत्र एवं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में हर घर कांग्रेस का झंडा एवं माई बहिन योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को 25 सौ रुपए देने हेतु प्रचार प्रसार व निबंधन,जनसंपर्क व सामुदायिक संवाद का अभियान चलाया जा रहा है.समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि प्रमुख समस्याओं के निदान हेतु हर संभव प्रयास करने व अपनी संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू वे प्रतिबद्ध हैं.बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए वे 2 वर्ष पूर्व डीजीपी की नौकरी से वीआरएस लेकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया.कहा कि इन सभी मुद्दों के समाधान के लिए वे लगातार जनता से संपर्क स्थापित कर संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे.जरूरत पड़ने पर चरणबद्ध आंदोलन कर प्रतिरोध भी शुरू करेंगे.इसके लिए 29 जून को स्थानीय टावर चौक के निकट विभिन्न मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम किए जाने की जानकारी दी.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह.अंजनी कुमार मिश्रा,प्रखंड उपाध्यक्ष ललन कुमार,अशोक महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है