Samastipur News:समस्तीपुर : सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 से 15 सितंबर तक होगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में करीब छह लाख से अधिक बच्चों के शामिल होने की संभावना है. कक्षा 1 व 2 के छात्रों की परीक्षा मौखिक होगी, जो वर्ग शिक्षक द्वारा पूरी की जायेगी. अर्द्धवार्षिक परीक्षा (मूल्यांकन) 2025 के संबंध में एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी ने सभी डीइओ व डीपीओ को पत्र भेजा है. लेकिन अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी होते ही शिक्षकों द्वारा शेड्यूल संशोधित करने को मांग की जा रही है. शिक्षकों का कहना है कि 12 सितम्बर को उर्दू विद्यालय में जुम्मा कि छुट्टी होती है. उस विद्यालय के छात्रों का भी हिंदी विषय की परीक्षा है. 14 सितम्बर को हिंदी विद्यालय में रविवार कि छुट्टी रहती है. उस विद्यालय के छात्रों का भी उर्दू विषय की परीक्षा है. 15 सितम्बर को ई- शिक्षाकोष पर जिउतिया की छुट्टी है. इस दिन तो उर्दू एवं हिंदी दोनों प्रकार के विद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा ही अवकाश घोषित है. बावजूद शेड्यूल जारी करने से पहले गंभीरतापूर्वक समीक्षा नहीं को जाती है जो खेदजनक है. बताते चले कि कक्षा एक और दो के बच्चों की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके आधार पर विद्यालयों में वर्ग 1 और वर्ग 2 की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार होगी. कक्षा 3 के छात्रों की शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, कला विषय की परीक्षा विद्यालय स्तर पर होगी. स्कूल स्तर पर ही ग्रेडिंग भी होगी. कक्षा 6 के छात्रों का शारीरिक शिक्षा व कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान, कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा व ग्रेडिंग होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है