Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत के वार्ड 17 के आक्रोशित लोगों ने एस मोड़ के निकट एनएच 322 सड़क को बांस-बल्ला लगाकर सोमवार की सुबह जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि हमलोगों को तीन दिनों से बिजली-पानी नहीं मिल रहा है. हमलोग ने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को बिजली पानी नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बिजली-पानी नहीं मिलने से आक्रोशित होकर सड़क को जाम करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. नल-जल योजना पूरी तरह ठप है. पीने के पानी के लिए भी लोगों को दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है. जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफार्मर में आयी तकनीकी खराबी को जल्द ठीक किया जा रहा है. शाम तक बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. इससे सड़क पर करीब तीन घंटे बाद यातायात पुनः सामान्य हो सका. पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शाम तक बिजली और पानी की व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो वे दोबारा आंदोलन करने को विवश होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है