24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:50 वर्ष व उससे अधिक आयु के कलाकारों को मिलेगी पेंशन : जूही

मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो कलाकारों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लायेगी.

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर के कला जगत में इन दिनों खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो कलाकारों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लायेगी. इससे वृद्ध कलाकारों को वित्तीय सुरक्षा और सम्मान का अनुभव होगा. यह योजना न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि उन कलाकारों को भी सहारा देगी, जिन्होंने अपना जीवन कला को समर्पित कर दिया है. इस योजना के तहत, 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के कलाकारों को, जिन्होंने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जिनकी वार्षिक आय निर्धारित सीमा से कम है, उन्हें प्रतिमाह एक निश्चित पेंशन राशि प्रदान जायेगी. इस योजना का उद्देश्य उन कलाकारों को वृद्धावस्था में आर्थिक संबल प्रदान करना है, जो अक्सर अपनी कला के प्रति समर्पण के बावजूद वित्तीय कठिनाइयों का सामना करते हैं. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का उदेश्य राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे कलाकार ले सकते हैं, जिनकी आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो. आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिये. कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिये. वार्षिक आय एक लाख 20 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिये. आवेदक सरकारी सेवा में नहीं हो और आवेदक विभागीय कलाकार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत हो. उन्होंने बताया कि उपरोक्त अर्हता प्राप्त कलाकार पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के साथ योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदक को सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन पत्र जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल करना होगा. इसके लिए कलाकार जिले के कला एवं संस्कृति पदाधिकारी से समाहरणालय अवस्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel