27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:एसडीएसवीएम स्कूल के प्रधानमंत्री बने आर्यन कुमार

बतौर विशिष्ट अतिथि रोसड़ा अधिवक्ता संघ के महासचिव वीरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री,मंत्रिमंडल के सदस्यों और बाल सांसदों को पद की शपथ दिलाई.

Samastipur News:रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में सत्र 2025-27 के लिए हुए बाल संसद से संबंधित प्रधानमंत्री पद के चुनाव हेतु मतदान में कक्षा दशम वर्ग के आर्यन कुमार निर्वाचित घोषित हुए.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती बिहार के उपाध्यक्ष सह न्यासी वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश वर्मा ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्र छात्राओं को लोकतंत्र की महत्वपूर्ण चुनाव प्रणाली का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होता है.बतौर विशिष्ट अतिथि रोसड़ा अधिवक्ता संघ के महासचिव वीरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री,मंत्रिमंडल के सदस्यों और बाल सांसदों को पद की शपथ दिलाई.विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार,सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा,लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद आदि ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री आर्यन कुमार,मंत्रिमंडल के सदस्यों और बाल सांसदों को जीत की बधाई देते हुए विद्यालय हित में कार्य करने की आशा जताई है.प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने चुनाव प्रक्रिया की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि बाल संसद के माध्यम से भैया बहनों को विद्यालय के प्रति अपने दायित्व निर्वहन का प्रशिक्षण मिलता है,जो आनेवाले दिनों के लिए अत्यंत उपयोगी होता है.विद्यालय के मीडिया प्रभारी सह निर्वाचन पदाधिकारी विजयव्रत कंठ ने जानकारी दी कि इस चुनावी मैदान में तीन उम्मीदवारों में रोचक मुकाबला हुआ.जिसमें आर्यन कुमार ने सोलह मतों से शिवम कुमार सुमन को शिकस्त देते हुए प्रधानमंत्री पद पर कब्जा जमाया.विराट कुमार सबसे कम मात्र छह मत ही हासिल कर पाए.विद्यालय के सहायक मतदान पदाधिकारियों में पंकज कुमार पार्थ,मनोज कुमार,विकास कुमार,संजय कुमार,आशुतोष कुमार,प्रतिभा कुमारी आदि ने बढ़चढ़कर सहयोग किया.धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी घनश्याम मिश्र ने किया.समापन राष्ट्रगीत से हुआ.मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओ सहित आचार्यगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel