23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: मादक पदार्थां के दुरुपयोग व तस्करी के खिलाफ लोगों को किया जागरुक

स्थानीय उत्पाद विभाग की ओर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न उत्पाद थाना में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर. स्थानीय उत्पाद विभाग की ओर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न उत्पाद थाना में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसमें उत्पाद विभाग की टीम के साथ स्कूली बच्चे और स्वास्थ्य कर्मी ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया. बैनर पोस्टर के साथ पैदल सड़कों पर भ्रमण करते हुए नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाए. तख्तियां, बैनर पोस्टर के जरिए लोगों को मादक पदार्थां के दुरुपयोग और इसकी तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरुक किया. साथ ही लोगों को नशा से दूरे रहने के लिए प्रेरित किया. स्थानीय उत्पाद थाना में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने पैदल शहर में प्रभात फेरी निकाला. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरुक करना है. कहा कि नशा सेवन हमें परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारियों से दूर करता है. मादक नशीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक एवं मानसिक विकास उत्पन्न होता है. साथ ही परिवार विकास बाधित होता है. समाज में इसका दुष्प्रभाव पड़ता है. नशीले पदार्थे के सेवन एवं इसकी तस्करी का सभी को विरोध करना चाहिए. पुलिस कर्मियों के पैदल चलकर लोगों को जागरुक किया. नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाए. नशा से दूरे रहने के लिए प्रेरित किया. इसके उपरांत उत्पाद अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों को नशा सेवन के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने का संकल्प दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel