समस्तीपुर . जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित 17 वीं उमेश वर्मा बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में चार दिनों तक चलने वाले चैंपियनशिप का उद्घाटन एडीएम आपदा राजेश कुमार एवं हसनपुर सुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम श्री कुमार ने खिलाड़ियों से अनुशासन एवं खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी. श्री तिवारी ने अपने संबोधन में इस आयोजन के लिए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ की प्रशंसा की. साथ ही भविष्य में भी ऐसे आयोजन में हर संभव सहायता देने की बात कही. समारोह में उपस्थित बिहार बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी जनरल केएन जायसवाल ने विस्तारपूर्वक चैंपियनशिप की जानकारी दी. उन्होंने समस्तीपुर में बैडमिंटन के ऐसे आयोजनों के लिए सात-आठ कोर्ट के इंडोर स्टेडियम बनाने की बात कही. समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार के संचालन में आयोजित समारोह में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष ललन यादव एवं संयुक्त सचिव नीलेश कुमार ने अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया. मौके पर डीएसओ आकाश कुमार, डीआईओ मनीष कुमार, समस्तीपुर उप प्रमुख राजेश कुमार, लोजपा नेता राजकिशोर हजारी, अमित गुंजन थे.
पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन
चैंपियनशिप के उद्घाटन मैच में सीनियर पुरुष वर्ग में समस्तीपुर की टीम ने शानदार जीत दर्ज किया और बक्सर को 3-1 से पराजित किया. जिसमें पहले एकल मैच में समस्तीपुर के अमरीश ने बक्सर के सुधीर को 19-21, 21-14 एवं 21-10 से पराजित किया. दूसरे एकल में बक्सर के प्रत्यूष कुमार ने समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी को 21-18 एवं 21-14 से पराजित कर दिया. फिर युगल मैच में उज्ज्वल प्रकाश और रिषभ राज की जोड़ी ने बक्सर के सुधीर और सर्वेश की जोड़ी को सीधे सेटों में 22-20 एवं 21-13 से पराजित कर समस्तीपुर को 2-1 से बढ़त दिला दिया. तीसरे एकल मैच में विभव गीतम ने बक्सर के सुजल क़्क़ संघर्षपूर्ण मुकाबले में 24-22, 19-21 एवं 21-18 से पराजित कर समस्तीपुर की टीम को 3-1 से विजय दिला दिया. सीनियर पुरुष के दूसरे टाई में पटना की टीम ने बेगूसराय को सीधे 3-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पुरुष सीनियर के तीसरे टाई में मोतिहारी की टीम ने कटिहार की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं गुरुवार को पुरुष एकल सीनियर के चौथे टाई में पूर्णियां की टीम ने अररिया की टीम को 3-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है