14 अगस्त को समस्तीपुर से होगी रवाना
Samastipur News:समस्तीपुर : आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से तिरुपति, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी. 13 दिनों की इस यात्रा में मदुरई, कन्या कुमारी मंदिर के दर्शन भी शामिल हैं. पैकेज में यात्रा आवास भोजन और दर्शनीय स्थलों की यात्रा शामिल है. यह पहल भारत की आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है. पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी हैज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराएगी ट्रेन
13 दिवसीय यात्रा में श्रद्धालु देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. यात्रा का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विविधता को सामने लाना है.यह पैकेज 12 रात और 13 दिन का होगा. इसमें यात्रा की बुकिंग तेजी से चल रही है.हालांकि 700 लोगों के लिए ये पैकेज हैं. ट्रेन 14 अगस्त को सहरसा से खुलने के बाद निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, आसनसोल पुरुलिया होते हुए रवाना होगी.इन स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी.
इन स्थलों का कराया जाएगा दर्शन
यात्रा के दौरान श्रद्धालु तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम और मल्लिकार्जुन के दर्शन करेंगेट्रेन में मिलेगी सुविधा
यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पूरे पैकेज में खाना, बोर्डिंग, आवास की सुविधा, आना जाना, बस की व्यवस्था, सुरक्षा, भजन कीर्तन आदि शामिल हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है