Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के हरपुर एलौथ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में द्वितीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला छह अगस्त आयोजित होना है. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन ने बताया कि सभी सरकारी/निजी विद्यालय इसमें भाग ले. इस वर्ष के कार्यक्रम का मुख्य विषय “खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन ” है. इसमें सरकारी तथा सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक अथवा विज्ञान में अभिरुचि रखने वाले शिक्षक भाग लेंगे जो वर्ग 7 से 12वीं के बच्चों (दो के ग्रुप में) को परियोजना कार्य में गाइड शिक्षक की भूमिका निभायेंगे. कार्यशाला में कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. कार्यशाला के लिए विद्यालय का पंजीयन 12.30 बजे अपराह्न में आरंभ होगा तथा 1.30 बजे अपराह्न से उद्घाटन एवं कार्यशाला का कार्यक्रम आरंभ होकर 4.00 बजे अपराह्न तक चलेगा. जिला समन्वयक डॉ रवीन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विज्ञान प्रतिभा की खोज करना व उनमें वैज्ञानिक चेतना का अंकुरण कर स्थानीय परिवेश में वैज्ञानिक खोज की दिशा में आगे बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है