23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पेड़ से लटका मिला बिजनेसमैन का शव, पत्नी ने कहा- जेठ देवर ने छीन लिया मेरा सब कुछ

Bihar Crime: समस्तीपुर के उजियारपुर में ट्रंक कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव एनएच-28 किनारे पेड़ से लटका मिला. जहां पत्नी ने जेठ और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं मृतक का भाई इसे आत्महत्या बता रहा है. पुलिस दोनों पहलुओं से जांच कर रही है.

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रंक कारोबारी उपेंद्र शाह (40) का शव एनएच-28 किनारे एक पेड़ से गमछे के सहारे लटका मिला. पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन परिजनों के आरोपों ने इसे हत्या की ओर मोड़ दिया है. मृतक की पत्नी सीमा देवी ने अपने जेठ और देवर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, मृतक के भाई ने भी भाभी पर प्रताड़ना और चरित्र को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.

दुकान को लेकर था पारिवारिक विवाद

मृतक उपेंद्र शाह सैदपुर जाहिद गांव के निवासी थे और सातनपुर चौक पर ट्रंक की दुकान चलाते थे. सीमा देवी का कहना है कि उनके जेठ ने भी प्रतिस्पर्धा में दुकान खोल ली थी और सस्ते दामों पर सामान बेचने लगे, जिससे व्यापारिक टकराव बढ़ा. इस बात को लेकर पहले भी दोनों भाइयों में विवाद और मारपीट हो चुकी थी. सीमा का आरोप है कि इसी रंजिश में जेठ और देवर ने मिलकर उनके पति की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया.

भाई ने लगाया भाभी पर आरोप

उधर, मृतक के भाई बबलू सोनी ने सीमा देवी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने पति को कमरे में घुसने नहीं देती थी और उसका व्यवहार ठीक नहीं था. उनके अनुसार उपेंद्र घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने को मजबूर हुए.

डीएसपी ने कहा- हर एंगल से होगी जांच

मामले में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से जांच कर रही है. फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

गांव में पसरा सन्नाटा, लोग दंग

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. एक तरफ पत्नी की चीख-पुकार ने लोगों को झकझोर दिया है तो दूसरी ओर परिवार के भीतर चल रही खींचतान की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं. पुलिस के लिए यह मामला अब हत्या और आत्महत्या के बीच की कड़ी को सुलझाने की चुनौती बन चुका है.

Also Read: बिहार में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, अब नेपाल तक का सफर होगा आसान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel