Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आपसी विवाद में जमकर धांय-धांय हुआ. यह मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. जहां आपसी विवाद में देखते ही देखते गोली चलने लगी और इस घटना में एक युवक को गोली लगी. जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप
इधर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों के बीच भय समाहित हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मामले को लेकर पूछताछ की. वहीं, जख्मी युवक द्वारा बयान सामने आने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर पहुंची.
‘शराब कारोबार से जुड़ा है आरोपी’
इधर, जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक ने रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव निवासी कामेश्वर राय के बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. वहीं, जख्मी के परिजनों ने बताया कि, जिस युवक ने गोली चलाई है, वह शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है.
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट